Shahzad Poonawala– दौसा में नाबालिग से रेप का मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार दरिंदों को बचा रही है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब तक बीजेपी ने विरोध नहीं किया तब तक आरोपित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की जा रही थी।..Shahzad Poonawala
राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया। शहजाद पूनावाला ने कहा कि इन दिनों रक्षक ही भक्षक बन गए हैं और राजस्थान बलात्कार के मामलों में नंबर वन बन गया है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि एक तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश की महिलाओं का सम्मान करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस महिलाओं के साथ ऐसी चीजें होने दे रही है। पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं ने कांग्रेस को सत्ता से हटाने का फैसला किया है।
Read also-AIR इंडिया के CEO का बयान, ‘AIR इंडिया को अगले 18 महीने तक हर छह दिन पर मिलेगा नया विमान’
आज जिस प्रकार की स्थिति राजस्थान में बनी। प्रियंका वाड्रा जी कहती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, परंतु स्थिति ये है कि लड़की हूं तो क्या बन सकती हूं? आए दिन जिस प्रकार से रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। जो प्रोटेक्टर थे वही प्रेडेटर बन रहे हैं, हैवानियत कर रहे हैं और उसके बाद गहलोत सरकार उन्हें सरक्षण देती है।जब ये बलात्कार की घटना सामने आई तुरंत एफआईआर नहीं हुई जब तक कि भारतीय जनता पार्टी और जनता ने प्रदर्शन नहीं किया।
उसके बाद केवल मौखिक रूप से कहा गया कि एक्सपेल किया जाएगा परंतु सस्पेंड तुरंत नहीं किया गया। जो सहयोगी पुलिस वाले थे जिन्होंने साक्ष्य मिटाने के लिए अपना योगदान दिया तो उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ये इंस्टीट्यूशनल एप्रोच बन चुका है कि कांग्रेस का हाथ हमेशा बलात्कारियों के साथ है, जिसकी वजह से हम देखते हैं आए दिन ऐसी घटना राजस्थान में होती है।
आज राजस्थान नंबर वन बन चुका है, बलात्कार के मामले में। 25 नवंबर को, फिर तीन दिसंबर को राजस्थान की महिलाओं ने कहा है कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री जी नारी शक्ति को वंदन करते हैं, नवरात्र के पर्व में नारी शक्ति के सामने झुकते हैं और उसे देवी मानते हैं और जो आपने बेटियों के साथ यहां पर होने दिया है, तो इस सरकार को उखाड़ कर फेंकने का निश्चय और संकल्प लेने का काम राजस्थान की महिलाओं ने किया है। कांग्रेस महिलाओं के साथ ऐसी चीजें होने दे रही है। राजस्थान में महिलाओं ने कांग्रेस को राजस्थान से हटाने का फैसला कर लिया है।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

