Rajiv Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर मंगलवार सुबह सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली की वीरभूमि में राजीव गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की।
Read Also: Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर भारत में आज राष्ट्रीय शोक का ऐलान
1991 में हुई थी राजीव गांधी की हत्या- बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंगलवार को 33वीं पुण्यतिथि है। 21 मई, 1991 को तमिलनाडु में उनकी हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 1991 में तमिलनाडु में श्रीपेरंबदूर में उनकी हत्या लिट्टे कैडरों ने की थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं हैं।
Read Also: Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दावा, चार धाम यात्रा की दिक्कतें हुईं दूर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार 21 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
