(अजय पाल)Rajya Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात व महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवारो को नई लिस्ट जारी कर दी है।इस लिस्ट में पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में बीजेपी ने गुजरात और महाराष्ट्र से कुल सात उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।जिसमें चार उम्मीदवार गुजरात से बनाए है।और तीन उम्मीदवारों को महाराष्ट्र से पार्टी ने मैदान में उतारा है।
Read also-किसानों ने निकाला ड्रोन का तोड़.क्या जीत पाएंगे आंदोलन की जंग ?
जानें किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार – गुजरात से बीजेपी ने जेपी नड्डा ,गोविंदभाई ढोलकिया , डॉ जसवंत सिंह सलाम सिंह परमार, मयंकभाई नायक को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने महाराष्ट्र से अशोक च्व्हाण, मेधा कुलकर्णी, डॉ. अजीत गोपछडे को कैंडिडेट बनाया है। अशोक चव्हाण ने 12 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था । 13 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे । अशोक च्व्हाण मराठवाडा क्षेत्र के बडे नेता माने जाते है।वहीं महाराष्ट्र से जो दूसरा नाम मेधा कुलकर्णी का है। मेधा पुणे के कोथरुड सीट से विधायक रह चुकी हैं। वह राज्य का एक जाना-माना ब्राह्मण चेहरा है।
बता दें कि देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 29 जनवरी को घोषणा की गई थी. इन 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
