अजय पाल – ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस समय सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल नागपुर टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने अपने गेंद और बल्ले से कमाल कर दिखाया था। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह जुर्माने से नहीं बच सकें। नागपुर टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा को अपनी उंगली पर क्रीम लगाया था। आईसीसी ने जडेजा को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में में मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच खेलकर एक पारी में 132 रनों से शानदार जीत हासिल की।
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सकीं मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर सिमट कर रह गयी। नागपुर टेस्ट मैच में दिखा था जडेजा का जलवा नागपुर टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। उसके बाद जडेजा ने बल्लेबाजी में करिश्मा करते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेला।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। आईसीसी ने क्यों लगाया जुर्माना रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी करने वाले हाथ की उंगली में मरहम लगाया था। उनकी उंगली में सूजन बताई गयी थी। जडेजा की इस हरकत को आईसीसी ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन बताया था। आईसीसी ने आगे यह भी बताया कि, ”जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। उनका यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध माना गया।
Read also:- गूगल पर सर्च करते हैं कंपनियों का नंबर तो हो जाएं सावधान, नागपुर में हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला
रविंद्र जडेजा ने मैच के दौरान की ये गलती
जडेजा द्वारा उंगली पर क्रीम लगाने की यह घटना नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 46 वें ओवर की घटना है। यह भी बताया गया कि जडेजा ने मोहम्मद सिराज के हाथ से क्रीम लेकर अपनी उंगलियों पर लगायी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
