
Read also-Delhi Crime: नजफगढ़ के सैलून में ताबड़तोड़ चली गोलियां, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
फिल्म पर फैंस की प्रतिक्रिया- फिल् अमेजिंग थी, कुल मिलाकर यह वास्तव में बहुत बढ़िया थी और शाहिद कपूर ने कमाल कर दिया।बहुत अच्छा लगा और एक बहुत अलग स्टोरी लाइन है और आजकल अलग फील्ड जो बहुत ज्यादा चल रहा है एआई वगैरह उसको एंटर करने की कोशिश की गई है। बहुत अच्छी मूवी है नए कॉन्सेप्ट पर बनी हुई है। स्टोरी कास्टिंग बहुत अच्छी है। बहुत अच्छी कैमिस्ट्री है ऐसा लग ही नहीं रहा है कि दोनों ने पहली बार काम किया है बहुत अच्छे प्यार से बहुत अच्छी ट्यूनिंग है। पांच दूंगा पूरे”
दर्शक: मुझे ऐसा लगता है कि अगर एक ह्यूमन और रोबोट के बीच में अगर हम रिलेशनशिप की बात करें तो उसमें वो मूवी में बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है कि क्या क्या एडवांटेज हैं और क्या डिसएडवांटेज हैं। वाकई हम चाहते हैं कि ह्यूमंस में हम चाहते हैं कि जो हम चाहे वो वैसा ही करे। वो परफेक्ट होगा लेकिन ऐसा होता नहीं है । मैं ऑडियंस को यही बोलूंगी कि आप लोगों को ये मूवी देखनी चाहिए। ये एकदम नया कॉन्सेप्ट है। वैसे रजनीकांत की मूवी आई थी रोबोट, लेकिन फिर भी इन्होंने काफी अलग एंगल से दिखाया है इसको। पहले तो इसका टाइटल बराबर नहीं है टाइटल थोड़ा छोटा होना चाहिए लव स्टोरी है और जो रोबोट वाला सब्जेक्ट है ये बहुत पुराना हो चुका है। इससे पहले शिरील भी आ चुकी थी।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
