( अजय पाल ) भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आयी है । सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी की हालत में अब सुधार हो रहा है । शुक्रवार को ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर खुद की तस्वीरें साझा की । तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह पैरों पर खड़े होकर चलते हुए दिखाइ दे रहे हैं ।आपको बता दें कि ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे ।
पंत ने कैप्शन में लिखा भावुक मैसेज
पंत ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा– एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर । पंत के पैर में पट्टी बंधी नजर आ रही है। वह बैसाखी के सहारे चलने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की थी ।
घर जाते समय कार से हो गई थी दुर्घटना
ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसा 30 दिसंबर को हुआ था । जब ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे । पंत की कार दिल्ली–देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी थी । जिसके बाद कार में आग लग गयी थी । जिसमे ऋषभ पंत बाल बाल बचे थे । सोशल मीडिया पर इस हादसे की अनेक वीडियो वायरल हुए थे ।
Read Also – ऋषभ पंत ने सर्जरी के बाद शेयर की फोटो व लिखा भावुक मैसेज
पूरी तरह ठीक होने में लगेगा अभी अधिक समय
हादसे में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बाद में ऋषभ पंत को मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था ।बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में करीब 6 से 8 महीने का समय लग सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

