ICC Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है । साउथ अफ्रीका में होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी के दिन खेलेगी । यह दिन रविवार होगा ।
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा । यह बताया जा रहा है कि इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 6:30 से होगी । भारत व पाकिस्तान की दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर शुरुआत करेगी । आपको बता दे कि महिला भारतीय टीम व पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं । भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है । इसमें भारतीय टीम ने अब तक 10 मैच में जीत दर्ज की है ।ऐसे में भारत के मैच जीतने के कयास लगाए जा रहे है ।
Read Also – जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का पहला विशाल भंडार
मैच से पहले स्मृति मंधाना मैच से हुई बाहर
भारत व पाकिस्तान मैच से पहले स्मृति मंधाना उंगली में चोट लगने का कारण मैच से बाहर हो गयी है । मंधाना टीम की मुख्य खिलाड़ी है । ऐसे में मंधाना के टीम से बाहर हो जाने से भारतीय टीम की बैटिंग में काफी फर्क पड़ सकता है ।
ऑस्ट्रेलिया बना है 5 बार चैंपियन
महिला टी20 वर्ल्ड कप में अनेक बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 5 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया । ऑस्ट्रेलिया ने यह टी20 वर्ल्ड कप 2018, 2014, 2012 व 2010 में जीता था। इसके अलावा 2009 में इंग्लैंड और 2016 में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी।
जानिए भारत का टूर्नामेंट में शेड्यूल
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है । ग्रुप–ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। ग्रुप–बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत केपटाउन में 12 फरवरी को चिर–प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच खेला जाएगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
