रोहतक। खेतों और गांवों मैं पानी घुसने से नाराज ग्रामीणों ने रोहतक जींद रोड को लाखन माजरा गांव के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है की ड्रेनों की सफाई नहीं हुई इस वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। यही नहीं इस जाम के दौरान अमेरिका और कनाडा से आए n.r.i. लगभग 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे। जलभराव का आलम यह है की किसानों के खेतों में 4 से 5 फुट तक पानी भर गया है जिससे हजारों एकड़ फसल में बर्बाद हो चुकी है और शहरों में सड़कों से लेकर दुकानों में पानी भरा हुआ है । वही किसानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए अधिकारी बोले की सफाई की थी लेकिन जलखुम्भी और सरकंडे की वजह से यह दिक्कत आई है। वही मौके पर महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी पहुंचे और अधिकारियों द्वारा पानी निकासी के लिए मोटर रखवाने के आश्वासन के बाद जाम को खुलवा दिया।
रोहतक जिले के लाखन माजरा कस्बे के आसपास स्थित गांवों में 2 दिन पहले हुई बरसात की वजह से खेतों और गांव में जलभराव हो गया है। इसी से गुस्साए ग्रामीण आज रोहतक जींद रोड पर उतर आए और लाखन माजरा के पास हाईवे को जाम कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया की बरसात की वजह से यह जलभराव नहीं हुआ है। प्रशासन की लापरवाही की वजह से इस तरह के हालात पैदा हुए हैं। क्योंकि जिला प्रशासन की तरफ से ड्रेनों की सफाई नहीं करवाई गई। सिर्फ कागजातों में ही है सफाई दिखाई जाती है। उनकी फसल तो बर्बाद हो ही गई है
Read -also –आज एक बार फिर महात्मा गांधी के ‘क्विट इंडिया’ नारे की जरूरत है- पीएम मोदी
गांव में घुसे पानी की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब के कई शहरों में अमेरिका और कनाडा से आए एन आर आई को लेकर जा रही बस भी फस गई। हालात को देखते हुए बस के ड्राइवर का गुस्सा भी सरकार पर फूट पड़ा। बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर हमारी जेब में ताकत है तो ही कुछ हो सकता है। सरकार और जिला प्रशासन से कुछ होने वाला नहीं यह। एन आर आई 18 -20 घंटे की फ्लाइट लेने के बाद पंजाब जा रहे थे। लेकिन अब इस जाम में फंसे हुए।
जाम की सूचना मिलने के बाद महम से विधायक बलराज कुंडू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि हर साल यही हालात किसानों के सामने आ जाते हैं और कोई सुनने वाला नहीं होता। वह इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा में भी उठाएंगे और सरकार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के मुआवजे की मांग करते हैं। इस दौरान लाखन माजरा सबडिवीजन के एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा की ड्रेनों की सफाई सही तरीके से करवाई गई थी। लेकिन ड्रेन में जलकुंभी और सरकंडे की वजह से समस्या पैदा हो गई। फिलहाल वे जल्दी पानी निकासी कराने का इंतजाम कर रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

