(अजय पाल) – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में केस दर्ज कराया। सचिन तेंदुलकर ने शिकायत में दर्ज कराया उनकी तस्वीरों का प्रयोग इंटरनेट पर कई प्रकार के फर्जी विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे है साथ में फेक विज्ञापन में यह भी दावा किया गया। उनका प्रोडक्ट खरीदने पर सचिन तेंदुलकर की साइन की हुई फोटो भी मिलेगी।जिसके कारण सचिन तेंदुलकर ने नाराजगी जाहिर की।
विज्ञापन के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है
शिकायत में कहा कि विज्ञापन के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बता दे कि सचिन तेंदुलकर के निजी सहायक ने मामला दर्ज कराया। शिकायत में बताया गया पांच मई को फेसबुक पर एक आयल कंपनी का एड देखा। जिसमें आयल कंपनी की तरफ से तेंदुलकर की फोटो का इस्तेमाल किया गया था । विज्ञापन में लिखा था कि सचिन तेंदुलकर ने रिकमेंड किया है। तथा उनका नाम, फोटो और आवाज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
Read also –यूपी निकाय चुनाव में राजा भैया के गढ़ में बीजेपी आगे…जानिए अपडेट
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सचिन तेंदुलकर की शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं 420, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज किया है, इसमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं । क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
