Allergies: क्यों होती है एलर्जी की समस्या? जानें इसके लक्षण

Allergies: Why does allergy occur, know what are the symptoms?

Allergies: अक्सर आपने लोगों को किसी न किसी प्रकार की एलर्जी (Allergies) से परेशान देखा होगा। किसी को खाने से एलर्जी होती तो किसी को बाहर निकलने से तो किसी को किसी प्रोडक्ट से होती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर तीन में से एक व्यक्ति एलर्जी से परेशान है। लेकिन क्या आपको इसका कारण है अगर नहीं तो आइए जानते हैं।

Read Also: Bihar Crime: बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, नदी किनारे मिली लाश

दरअसल, मौसम में बदलाव होने पर लोगों में एलर्जी की समस्या तेजी से होती है। रिसर्च के अनुसार पेड़-पौधों के फूलो से फैलने वाले पराग कणों की वजह से भी लोगों में एलर्जी की समस्या अधिक होती है। कई बार लोगों को खाने से बी एलर्जी हो जाती है। ज्यादातर लोगों को नानवेज काने से एलर्जी की समस्या होती है। इसके साथ ही पालतू पशुओं के संपर्क की वजह से भी ऐसी दिक्कत हो सकती है।

Read Also: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से जुड़ी सभी याचिकाएं कीं खारिज

डॉ. श्रद्धा अग्रवाल, न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई में इस्कॉन स्कूल ऑफ मेडिसिन में एलर्जीस्ट और इम्यूनोलॉजिस्ट, कहते हैं कि वैज्ञानिकों को अभी तक पता नहीं लगा पाया है कि एलर्जी उम्र के साथ बढ़ती या घटती है। उन्होंने कहा कि कई तरह की एलर्जी हो सकती है। एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है जब इम्यून सिस्टम गलती से जानवरों के बाल या पराग कण के संपर्क में आता है। इससे खांसी, छींक, खुजली, पित्ती, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, अस्थमा और बेहोशी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *