उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड छाया घना कोहरा छाया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather News:  उत्तर भारत में रविवार को गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी का स्तर जीरो से नीचे चला गया।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को बेवजह यात्रा करने से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी।रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे ने दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनों के शेड्यूल को प्रभावित किया है। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में घने कोहरे की परत पंजाब और उत्तरी राजस्थान से लेकर उत्तर-पूर्व तक फैली हुई दिखाई दी। पूर्वी तट पर भी धुंध छाई रही।आईएमडी के अधिकारी ने कहा कि शनिवार रात 10 बजे से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा।

 Read also –श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए 200 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों ने म्यूजिकल कार शो में हिस्सा लिया

कोहरे से बरतें सावधानी- आईएमडी ने कहा कि यात्रियों को राजमार्गों पर गाड़ी चलाते समय बेहद सावधान रहना चाहिए और फॉग लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।सुबह 5:30 बजे, पटियाला, अंबाला, बहराईच (यूपी), पूर्णिया (बिहार), और पालम (दिल्ली) में विजिबिलिटी का स्तर 25 मीटर और अमृतसर, चंडीगढ़, सफदरजंग (दिल्ली), बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डिब्रूगढ़ और तेजपुर (असम) में 50 मीटर रहा।गुवाहाटी (असम), कैलाशहर और अगरतला (त्रिपुरा) में विजिबिलिटी का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया।दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला ने सुबह पांच बजे तक घने कोहरे की सूचना दी और विजिबिलिटी का स्तर जीरो मीटर तक गिर गया।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *