Shahdara Firing: सुबह की सैर करके वापस स्कूटी से घर लौट रहे कारोबारी पर बदमाशों ने हमला किया। वहीं इस वारदात को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। दिल्ली सरकार और AAP नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।
Read Also: मोदी कैबिनेट ने दिल्ली में रिठाला-कुंडली कॉरिडोर और देशभर में 28 नए नवोदय व 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की दी मंजूरी
घटना दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके की है। यहां शनिवार यानी आज सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है जिसका बर्तनों का व्यवसाय है। मृत कारोबारी कृष्णा नगर में रहते थे। बता दें कि मोटरसाइकिल पर आए 2 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
Read Also: क्या आपको भी होती है जरूरत से ज्यादा एसिडिटी, हो जाएं सावधान ये हो सकता है बेहद खतरनाक ?
डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के अनुसार क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील जैन को पास के अस्पताल में लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं। हमले के बाद आरोपित फरार हो गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
