(अंशिका राणा)- WORLD CUP 2023-आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत करेगा। 5 अक्टूबर से शुरू वर्ल्ड कप 19 नवंबर तक भारत की जमीन पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा। इस टूर्नामेंट में एक सवाल उठ रहा है कि “भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा?” श्रेयस अय्यर का इस नंबर पर खेलना तय था लेकिन वह अभी चोटिल है।
ओडीआई वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 100 दिनों से भी कम समय बचा है। पिछले हफ्ते आईसीसी ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था। इस बार के पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत अकेले ही करेगा। इस वर्ल्ड कप में करोड़ों फैन्स की निगाहें भारतीय टीम पर है जो 12 साल बाद विश्व कप विजेता बनने की कोशिश में है। इससे पहले भारत ने 2011 में श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम किया था। भारत के लिए इस साल के वर्ल्ड कप का सफर आसान नहीं है। वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों से भीड़ना पड़ेगा।
श्रेयस के चोटिल होने से बढ़ी टीम की मुश्किलें
श्रेयस अय्यर फिलहाल चोटिल है और वे ठीक कब तक होंगे कुछ कहा नही जा सकता। श्रेयस भारतीय टीम में चौथे नंबर पर बैटिंग करते थे और ऐसे में सवाल है कि इस बार वर्ल्ड कप में चौथे नंबर का बल्लेबाज कौन होगा? इससे पहले 2019 में भी नंबर 4 की पोजीशन पर बहस के बाद सिलेक्टर्स ने अंबति रायडू को बाहर निकालते हुए विजय शंकर को टीम में लिया था, जबकि शंकर इस भूमिका पर खरे नहीं उतरे। भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के लिए तीन बल्लेबाजों के नाम शीर्ष पर है जिनमें शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। किसी भी टीम के लिए चौथे नंबर पर आने वाले बल्लेबाज की एक अहम भूमिका होती है। मैच के शुरुआत में जल्दी विकेट खोने पर इस नंबर पर आने वाला खिलाड़ी पारी को संभाल सकता है। टीम में श्रेयस के न होने से भारत को एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी खल सकती है। 2019 के विश्व कप के बाद भारत अब तक चौथे नंबर के लिए कुल 8 खिलाड़ियों को आजमा चुका है।
Read also-महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ हुई पवित्र सावन माह की शुरुआत, आशीर्वाद लेने शिव भक्त पहुंचे उज्जैन
सूर्य और ईशान के पास मौका
अगर श्रेयस अय्यर ठीक नहीं होते तो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन का नाम सामने आया है। भारत और वेस्टइंडीज के मुकाबले में सूर्य और ईशान के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। वर्ल्ड कप 2023 में शुरू होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि नंबर 4 की यह पहेली जल्द सुलझ जाए।
भारत के मैचों की शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
