(प्रदीप कुमार )- Siddaramaiah -Shivakumar -कर्नाटक में भारी जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की रेस जारी है।डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर कांग्रेस आलाकमान निर्णय करेगा।इस बीच सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं तो डीके शिवकुमार देर शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे।
कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका ऐलान जल्द हो सकता है। बेंगलुरु में कांग्रेस ऑब्जर्वर्स सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह ने रविवार देर रात तक विधायकों से बातचीत की।कांग्रेस के ऑब्जर्वर्स दिल्ली पहुंच गए हैं। कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपेंगे। बाकी लोगों से भी राय ली जाएगी। कल कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव संगठन के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस ऑब्जर्वर्स ने होटल शांगरी-ला में विधायक दल की बैठक के दौरान निर्वाचित विधायकों से 4-5 घंटे तक बातचीत की। इस मीटिंग में निर्वाचित विधायकों की राय जानने के लिए सीक्रेट बैलट वोटिंग भी हुई। इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच चुके हैं,वही डीके शिवकुमार भी देर शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे।डीके शिवकुमार ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं, लेकिन हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने पार्टी के लिए कुर्बानी दी है।
Read also – अमित शाह ने विधायी प्रारूपण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया, स्पष्ट और सरल कानून का मसौदा तैयार करने को कहा
वही कर्नाटक में जारी मुख्यमंत्री पद की रेस के बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि हर पार्टी में किसी न किसी की महत्वाकांक्षाएं होती हैं, लेकिन सिर्फ एक ही CM होगा। चुनाव विधायक और हाई कमान करेगा। शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी परमेश्वर भी CM बनना चाहते हैं।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल कर लिया है और अब कांग्रेस मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल को सुलझाने में जुटी है।
कहा जा रहा है कि डीके शिवकुमार के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार केस उनकी राह में सबसे बड़ी रूकावट बन सकते हैं। एक चर्चा यह भी है कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को आधे-आधे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए और इसका औपचारिक ऐलान किया जाए।बहरहाल कांग्रेस आलाकमान के अंतिम फैसले पर तमाम नज़रे लगी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

