Justin Bieber Arrives in Mumbai: अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए मशहूर कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर मुंबई में पहुंच चुके है। शुक्रवार सुबह जस्टिन बीबर को मुंबई के कालीन एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।बेबी”, सॉरी”, लव योरसेल्फ” और “बॉयफ्रेंड” जैसे चार्टबस्टर सॉन्ग के लिए मशहूर इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर शुक्रवार सुबह लॉस एंजिल्स से मुंबई पहुंचे।वे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में परफॉर्म करने के लिए भारत आए।दो बार के ग्रैमी विनर सिंगर जस्टिन बीबर ने पिंक टी-शर्ट, स्वेटपैंट पहन नजर आए ।
Read Also: साउथ अफ्रीका से आज भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कितने बजे से होगी टक्कर
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर को 10 मिलियन अमरीकी डॉलर का पेमेंट किया गया है। ऐसा बतया गया । अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।शादी से पहले की रस्में एक मार्च को जामनगर में शुरू हो चुकी है। जो अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर है और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी के लिए जाना जाता है।
Read Also: Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पेरिस ओलंपिक में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
इससे पहले, पॉप डिवा ( PPP DEVA ) रिहाना ने जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्मेंस दी थी।पिछले महीने, सिंगर कैटी पेरी, पॉप ग्रुप बैकस्ट्रीट बॉयज़ और इतालवी टेनर एंड्रिया बोसेली ने इटली और फ्रांस के दक्षिण में कप्लस क्रूज टूर पार्टी में परफॉर्मेंस दी थी। आपको बता दें कि जस्टिन बीबर को 2022 में एक शो के लिए भारत में आना था लेकिन शिगर की खराब सेहत के कारण वे भारत नहीं आ सके उन्होंने शो कैंसिल कर दिया गया था ।जस्टिन बीबर भारत में अंबानी परिवार के लिए परफॉर्म करेंगे