भारत दौरे पर आए स्पेन के राष्ट्रपति गुजरात के वडोदरा में रविवार रात करीब 1:30 बजे पहुंच गए हैं, जहां विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उनका स्वागत किया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज टाटा की सी-295 विमान विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के दिग्गज नेता वहां रोड शो भी करेंगे और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
Read Also: Nalanda Crime : नालंदा में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, आपसी विवाद में हत्या का शक
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा विमान प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन होगी। PMO ने जानकारी देते हुए कहा कि समझौते के तहत वडोदरा विमान विनिर्माण इकाई में 40 विमान बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एयरबस सीधे 16 विमान वितरित करेगी।
Read Also: दिल्ली के प्रदूषण में नहीं कोई सुधार, सबसे प्रदूषित राज्यों में नंबर-1 पर बरकरार
इस दौरान स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज PM मोदी संग वडोदरा में रोड शो भी करते नजर आएंगे। वहीं अपने गृह राज्य की यात्रा के दौरान PM मोदी अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी अमरेली के दुधाला में “भारत माता” सरोवर का उद्घाटन करेंगे।