उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार रात को ट्रक की चपेट में आने से एसयूवी कार में आग लग गई।हादसे में कार सवार एक बच्चे सहित आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी।एसएसपी घुले चंद्रभान ने कहा, “यहां पर भोजीपुरा के पास में हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है। इसमें एक अर्टिगा गाड़ी जो बताया जा रहा है कि मैरिज लोन से अपने घर जा रही थी शादी अटेंड करके। वो अपना साइड छोड़कर दूसरी साइड पर पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से इसका डंपर से उनका टक्कर हुआ है और कुछ देर तक गाड़ी घिसी भी है उसके दौरान तत्काल आग लगने के कारण ये घटना हुई है और गाड़ी सेंट्रल लॉक थी तो आग लगने के कारण जो अंदर लोग थे उनकी मृत्यु हुई है।
Read also-गुवाहाटी चिड़ियाघर में पैदा हुआ पहला जिराफ़ बछड़ा, नाम रखा गया पारिजात
उन्होंने बताया कि हादसा शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल रोड पर दुभौरा गांव के पास हुआ।पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्रभान ने बच्चे समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि एसयूवी सुमित गुप्ता की थी, जिसने इसे फुरखान नाम के व्यक्ति को दी थी और ज्यादा जानकारी के लिए जांच जारी है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
