रोहतक। (रिपोर्ट- देवेंद्र शर्मा) स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं। जिसके अनुसार हरियाणा में रोहतक को दूसरे स्थान मिला है वहीं सीएम सिटी करनाल को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।
आपको बता दें, केंद्रीय स्तर पर हुए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के तहत एक से दस लाख आबादी के शहरों की राष्ट्रीय सूची में करनाल को 17वां स्थान हासिल हुआ है। वहीं रोहतक को 35वां स्थान मिला है। गत वर्ष करनाल 24वें स्थान पर रहा था और रोहतक 69वें स्थान पर था। करनाल का कुल स्कोर 4677.07 प्वाइंट है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण में साइबर सिटी गुरुग्राम को प्रदेश में चौथा स्थान मिला है।
नगर निगम रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में रोहतक को इस बार 35वीं रैंकिंग मिली है, जबकि पिछली बार यह रैकिंग 69वीं थी। हरियाणा में रोहतक का स्थान दूसरे नंबर पर रहा है। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना और स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है ताकि सभी स्वस्थ रह सकें। सभी शहरी स्थानीय निकायों को एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (डोर टू डोर कलेक्शन, परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान) के लिए विभिन्न कलस्टरों में विभाजित किया गया था।
इसके साथ ही उन्होंने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत एक लाख से अधिक आबादी और एक लाख से कम आबादी की शहरी स्थानीय निकायों की दो श्रेणियों में स्वच्छता के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत हरियाणा में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में करनाल को 17वां, रोहतक को 35वां, पंचकूला को 56वां स्थान मिला है। एक दिन पहले ही परिणामों की घोषणा हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

