T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शनिवार को टीम इंडिया को 2 से 29 जून तक न्यूयॉर्क और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट बताया।न्यूयॉर्क में युवराज सिंह ने उम्मीद जताई कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत का आईसीसी ट्रॉफी का लंबा सूखा खत्म हो जाएगा।
Read also-Exit Poll के आंकड़ों के बाद India Alliance की सीटों पर Rahul Gandhi ने दिया ये बयान !
उन्होंने सेमीफाइनल के लिए भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का समर्थन किया। मजाकिया अंदाज में युवराज ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा।भारत ने शनिवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 40 रन की पारी खेली। अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए।
Read also-हैदराबाद आज से नहीं होगा आंध्र प्रदेश की राजधानी – जानिए पूरा मामला
युवराज सिंह ने कहा हमारे लिए ये शानदार पल होगा और हमें आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए काफी समय हो गया है। इसलिए उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”मेरे बच्चे अभी बहुत छोटे हैं और मुझे लगता है कि जब मेरे बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे, तो मैं उन्हें क्रिकेट की कोचिंग देना शुरू कर दूंगा।””मुझे नहीं पता, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत, शायद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर होंगे, लेकिन आस्ट्रेलिया नहीं होगा।”मैं इसके लिए उत्सुक हूं, मैं वाकई में कभी भारत-पाकिस्तान मैच देखने नहीं गया हूं। मैंने भारत-पाकिस्तान मैच खेला है इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई घबराहट होगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
