Tamil Nadu: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डीएमके नेता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी

Tamil Nadu: ED raids on former DMK leader's premises continue in money laundering case, tamil-nadu-in-drugs-money-laundering-case-against-ex-dmk-functionary-2024, Enforcement directorate, drugs trafficking linked money laundering, money laundering, jaffer sadiq, Latest India News Updates, totaltv news in hindi

Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने मंगलवार 9 अप्रैल को पूर्व डीएमके (DMK) नेता जाफर सादिक (Jafar Sadiq) और बाकी आरोपितों के खिलाफ ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कई शहरों में छापेमारी की।उन्होंने बताया कि मनी लॉंड्रिंग केस में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ ईडी अधिकारी राज्य की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में 25 ठिकानों पर तलाशी ले रहे हैं।

Read Also: Weather Update Today : बेंगलुरू में तापमान 37 डिग्री तो कर्नाटक में 37.6 डिग्री के पार, जानें अगले दिनों का हाल

उन्होंने कहा कि तमिल फिल्म प्रोड्यूसर सादिक और फिल्म डायरेक्टर अमीर और कुछ बाकी के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। 36 साल के सादिक को पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली करीबन 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था। ईडी ने सादिक और बाकी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के लिए एनसीबी की कार्रवाई और कुछ बाकी एफआईआर का संज्ञान लिया है।

Read Also: IPL 2024: माही भाई और फ्लेमिंग की मौजूदगी से चीजें आसान है-रुतुराज गायकवाड़

एनसीबी ने कहा कि सादिक के तमिल और हिंदी फिल्म फाइनेंसरों के साथ संबंध, कुछ हाई-प्रोफाइल लोग और राजनैतिक फंडिंग के कुछ उदाहरण इसकी जांच के दायरे में हैं। सादिक को फरवरी में सत्तारूढ़ डीएमके से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उसके नाम और ड्रग्स नेटवर्क से उसका सीधा संबंध एनसीबी ने उजागर किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *