(अजय पाल)Ram Mandir News: प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आई ।हालांकि ये तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। मूर्ति में रामलला के भव्य व दिव्य स्वरुप के दर्शन किए जा सकते है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। राम लला के दर्शन का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। तस्वीर में राम लला के माथे पर मधुर मुस्कान है और माथे पर तिलक विराजमान है। राम लला की मूर्ति का निर्माण मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज के द्वारा किया गया है।
Read also-नोएडा में दिनदहाड़े गोलीकांड, जिम करने आए युवक की गोली मारकर हत्या
बता दें कि 23 जनवरी से आम लोग राम लला के दर्शन कर सकेगें। राम लला की मूर्ति को आसन पर स्थपित करने में 4 घंटे से अधिक समय लगा। मंत्रोचार,विधि विधान के साथ राम लला की मूर्ति को आसन पर विराजमान किया गया। यह मूर्ति गुरुवार को मंदिर में लाई गई थी।प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम लला की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इससे पहले राम लला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई थी। जिससे मूर्ति सफेद कपड़े से ढकी हुई थी।अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई- राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।अयोध्या शहर में किसी भी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए एटीएस भी पूरे शहर को मॉनिटर कर रही है और एटीएस की गाड़ियां गश्त कर रही हैं।22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मजबूत सुरक्षा लिए पूरे जिले में 10,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। समारोह वाली जगह और उसके आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।सुरक्षा को लेकर अधिकारी टेक्नोलॉजी का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
Read also-मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या की सरयू नदी में सौर ऊर्जा से चलने वाली बोट का उद्घाटन किया
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
