The Goat Life: पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम’ या ‘द गोट लाइफ’ ने मार्च महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स पर छप्पर फाड़ कमाई की। यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई।अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर रियल लाइफ सर्वाइवल ड्रामा “आदुजीविथम- द गोट लाइफ” 19 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Read also-Kargil War: वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सफेद सागर को किया याद, शहीद सैनिकों को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
जानें फिल्म की कहानी- बेन्यामिन के 2008 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास “आदुजीविथम” पर आधारित, मलयालम फिल्म एक मलयाली इमिग्रेंट लेबर नजीब पर आधारित है, जो खुद को सऊदी अरब के सेक्लूडेड फार्म में चरवाहे के रूप में गुलामी के लिए मजबूर है।”काज़चा” और “कलीमन्नू” के लिए मशहूर ब्लेसी की तरफ से डायरेक्टेड, “आदुजीविथम” पांच भाषाओं में स्ट्रीम होगी।नेटफ्लिक्स की साउथ इंडिया ब्रांच ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर फिल्म की डिजिटल रिलीज की तारीख शेयर की।पोस्ट में लिखा है, “प्रदीक्षायुम पोरत्तवुम निरंज नजीबिंदे जीवित कथा। #आदुजीविथम 19 जुलाई को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है!
Read also-मेरे दाहिने कान पर गोली लगी है… रैली में फायरिंग के बाद आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं
#AadujeevithamOnNetflix”विजुअल रोमांस की तरफ से प्रोड्यूस इस फिल्म में अमला पॉल, के. आर. गोकुल के साथ-साथ हॉलीवुड एक्टर जिमी जीन-लुई और अरब के एक्टर तालिब अल बलुशी और रिकाबी भी अहम भूमिकाओं में हैं।अकादमी पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान और रेसुल पुकुट्टी ने म्यूजिक और साउंड डिजाइन किया है। यह फिल्म 28 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter