The Trial Season 2: अपनी सभी फिल्मों की पूरी जिम्मेदारी मैं खुद लेती हूं, चाहे वे हिट हों या फ्लॉप- काजोल

The Trial Season 2 , #Kajol, #FilmResponsibility, #HitOrFlop, #BollywoodActress, #CandidConfessions, #CinemaJourney, #ActingLife, #BehindTheScenes, #MovieIndustry, #Inspiration,

The Trial Season 2: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री काजोल इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक बड़ा बयान दिया उन्होनें कहा हैं कि मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती और वह कहती हैं कि अपनी सभी फिल्मों की जिम्मेदारी वह स्वयं लेती हैं चाहे वह सुपरहिट ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’’ और ‘‘कभी खुशी कभी गम’’ हों या फिर फ्लॉप फिल्म ‘‘गुंडाराज’’ और ‘‘हलचल’’ क्यों न हो। काजोल ने अपने 30 साल के करियर पर चर्चा करते हुए.The Trial Season 2 

Read also- Deepika Daughter Dua Birthday: दीपिका पादुकोण ने बेटी के पहले जन्मदिन पर भावुक कर देने वाली पोस्ट की

उन्होनें कहा कि मैं इसमें एक भी चीज़ नहीं बदलना चाहूंगी। वह साल 1995 को याद करती हैं, जो उनके लिए सफलता और असफलता दोनों से भरा था।इसी साल उन्होंने ‘‘करन अर्जुन’’ और ‘‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं लेकिन इसी साल उनकी फिल्में ‘‘ताकत’’, ‘‘हलचल’’ और ‘‘गुंडाराज’’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं।बहरहाल, काजोल मानती हैं कि असफलताएं भी सीखने का अवसर थीं और उन्होंने हर भूमिका में अपनी पूरी मेहनत लगाई.The Trial Season 2

काजोल ने दर्शकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके निजी जीवन के हर पड़ाव को देखा- चाहे वह गर्भावस्था हो, शादी हो या बचपन से अब तक की यात्रा।उनकी फिल्मों में ‘‘बाजीगर’’, ‘‘उधार की जिदगी’’, ‘‘गुप्त’’, ‘‘कुछ कुछ होता है’’, ‘‘कभी खुशी कभी गम’’, ‘‘फना’’ और ‘‘माय नेम इज खान’’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। हाल ही में, उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है और जिओ हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘‘द ट्रायल’’ के दूसरे सीजन में वह नजर आएंगी। यह सीरीज अमेरिकी शो ‘‘द गुड वाइफ’’ का हिंदी रूपांतरण है.The Trial Season 2 

Read also- China Viral News: वजन घटाओ, पैसा कमाओ! चीन की कंपनी दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस

काजोल ने कहा कि एक ही किरदार न निभाने की उनकी आदत के बावजूद, नॉयोनिका की भूमिका को दोबारा निभाना उनके लिए ताजा अनुभव था क्योंकि वेब सीरीज में किरदार की कहानी कई सीजनों में विकसित होती है, जो फिल्मों के एक-बार के किरदार से अलग है।नया सीजन 19 सितंबर को रिलीज़ होगा, जिसमें नॉयोनिका अब एक आत्मविश्वासी वकील के रूप में दिखाई देंगी, जो जीवन में कठिनाइयों और धोखे का सामना कर रही है। कहीं न कहीं नॉयोनिका काजोल के अपने विकास को भी दर्शाती है.The Trial Season 2 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *