पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सरगर्मियां तेज हैं। वहीं जगाधरी के गांव मुसिंबल में माहौल तनावपूर्ण है। गांव में अज्ञात शख्स ने दुकान के बंद शटर में फायरिंग की और एक धमकी भरा खत भी छोड़ा गया। सुचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मोके पर पहुंची। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कुछ महीने पहले गावं मंधार में भी इसी तरह सरपंची की तैयारी कर रहे व्यक्ति पर हुई थी फायरिंग।
हरियाणा में पंचायत चुनाव का अभी ऐलान भी नहीं हुआ है कि पंचायत चुनाव को लेकर अभी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। जगाधरी के गांव मुंसिबल में कल देर रात एक अज्ञात शख्स ने बंद दुकान के शटर पर फायरिंग की और एक धमकी भरा खत भी छोड़ा। अज्ञात शख्स ने खत में लिखा कि अभी तो गोली दीवार में लगी है। अगर गांव का सरपंच बना तो गोली उसके माथे में लगेगी। इस घटना बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है। दुकानदार संजीव का कहना है कि दुकान को बंद करके गए थे जब वापिस आकर देखा तो शटर में 3 राउंड फायरिंग हुई थी।
वारदात के बाद गांव मुसिंबल में दहशत का माहौल है। ना सिर्फ दुकानदार सहमे हैं बल्कि आसपास के गांववालों की बेचैनी भी बढ़ गई है। देखना होगा पुलिस अज्ञात शख्स को कब तक पकड़ती है। थाना छप्पर प्रभारी राकेश राणा का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि गांव में दहशत फैलाने के लिए किसी अज्ञात शख्स ने इस घटना को अजांम दिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Read also:रोहतक: पुलिस प्रशासन ने त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले का रूट मैप किया तैयार
आपको बता दे की इससे पहले भी गावं मंधार में भी इसी तरफ से सरपंची की तैयारी कर रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने 18 जुलाई को फायरिंग की थी। बाइक सवार दो युवकों ने करीब 15 राउंड फायर किए थे। हरप्रीत सिंह कुछ समय पहले विदेश से लौटा है। वह सरपंच के चुनाव की भी तैयारी कर रहा है। उसे भी चुनाव लड़ने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
