(देवेंद्र शर्मा): रोहतक जिले में त्योहारों के सीजन को देखते हुए जाम की स्थिति न बने और यातायात व्यवस्था ठीक बनी रहे और लोग जाम में न फंसे, इसलिए शहर में नाकाबंदी करके रूट डयवर्ट किए गए हैं। त्योहारों में खरीददारी के लिए शहर में आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो जाता है जिसके कारण लंबा जाम लग जाता हैं। पुलिस ने व्यपारियो व समाजसेवी सन्तो के लोंगो के साथ मिलकर रूट मैप तैयार किया है। पुलिस की जनता से अपील की है की रूट को देखते हुए शहर में निकलें।
रोहतक जिले के पुलिस उप अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाने के लिए व त्योहारों के सीजन को देखते हुए बाजारों में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रहे इसके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है शहर में अंबेडकर चौक से वाल्मीकी चौक तक रूट डायवर्ट किया गया है। कई जगह नाकाबंदी की गई।
डीएसपी डॉक्टर रविन्द्र ने बताया कि तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आमजन से अपील है कि वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। झज्जर रोड टी-पॉइंट से लेकर कच्चा बेरी रोड़ तक तथा झज्जर रोड टी-पॉइंट से रेलवे स्टेशन तक पैदल गश्त लगाई गई है। थाना शहर रोहतक, थाना पुरानी सब्जी मंडी व थाना आर्य नगर की राइडर/PCR/ERV को भी बाजार व भीड़-भाड़ वाले एरिया में गश्त करने के आदेश दिए गए हैं।
नाकाबंदी व रूट डायवर्जन पॉइंट
1. झज्जर रोड टी-पॉइंट 2 कच्चा बेरी रोड रोहतक 3 शांतमई चौक 4 गोहाना अड्डा 5 छोटूराम चौक रूट डायवर्जन मैप
2. रेलवे स्टेशन व झज्जर रोड की तरफ आने वाले सभी वाहन गोहाना अड्डा रोहतक की तरफ जाएंगे। जिन वाहनों को छोटूराम चौक की तरफ जाना है, वे गोहाना अड्डा होते हुए छोटूराम चौक जाएंगे।
3. गोहाना अड्डा व गोहाना की तरफ से आने वाले वाहन छोटू राम चौक होते हुए शांतमई चौक व झज्जर रोड की तरफ जाएंगे।
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले हो जाए सावधान, ब्लू लाइन पर सफर करना पड़ सकता है भारी
पार्किंग
शांतमई व शौरी मार्केट में जाने वाले लोग वाहन दुर्गा भवन मंदिर की पार्किंग में खड़ा करेंगे। पार्किंग फुल होने के बाद एलिवेटिड रोड से होते हुए पुराने बस अड्डे में पार्किंग करेंगे। एलिवेटिड रोड पर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्किंग में भी वाहन खड़े कर सकते हैं। यह पार्किंग फुल होने के बाद वाहनों को पुराने बस अड्डे की खाली जगह पर पार्क किया जाएगा। रोहतक पुलिस द्वारा पार्किंग स्थलों पर अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
