(अनमोल कुमार सैन): दिल्ली स्थित तिहाड़ की जेलों पर जाल लगवाने की प्रकिया को तेज किया जा रहा है। जेल में बढ़ती फोन और ड्रग्स की घटनाओं को देखते हुए जेल के खुले एरिया को भी जालों के द्वारा अब कवर किया जाएगा, ताकि जेल में फोन और ड्रग्स अपराधियों तक न पहुँच सके।
दिल्ली में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नही ले रही हैं। देखा जा रहा है जेल में बन्द गैंगस्टर अपने गुर्गों के जरिये वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं। वहीं देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जेल यानी तिहाड़ से ही ये पूरा रैकेट चलाया जा रहा है और बदमाशों के पास फोन से लेकर ड्रग्स सभी सामान आसानी से पहुच रहा है। जिसे पुलिस समय-समय परबरामद भी कर रही है।
लेकिन अब इन बढ़ती घटनाओं को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है और अब जेलों में बाहर से अवैध तरीके से सामान पहुचाने की रोकथाम के लिए जेलों पर जाल लगवाने की शुरुआत की जा रही है। जिससे बाहर की ओर से जेल के अंदर कैदियों तक कोई बाहरी शख्स मोबाइल फोन या ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश भी करे तो वह पैकेट जेल के अंदर ना पहुंचे बल्कि वहीं गिरकर जाल में ही फंस जाए।
तिहाड़ जेल के बाहर जेल रोड और स्टाफ क्वॉर्टर की ओर से अलग-अलग तरीके से मोबाइल फोन और ड्रग्स भरकर फेंके जाने की घटनाओं को बढ़ता देख ये कदम उठाया गया है। जाल लगवाने की शुरूआत तिहाड़ की जेल नंबर-8 से शुरू कर दी गई है। इस जेल में जाल लगाने का काफी काम पूरा कर लिया गया है।
Read also: एक बार फिर ममता हुई शर्मसार, नवजात शिशु को छोड़ माँ हुई फरार
जाल जेल के उस खुले एरिया में लगवाया जा रहा है, जहां से जेल रोड या स्टाफ क्वॉर्टर की ओर से अवैध सामान फेंके जाने की घटनाएं सामने आ रही थी। जेल प्रशासन के अनुसार जरूरत के अनुसार अन्य जेलों में भी जाल लगवाया जाएगा। ताकि बाहर से कैदियों तक किसी भी रूप में मोबाइल फोन, गांजा, तंबाकू, स्मैक और अन्य प्रतिबन्धित सामान ना पहुंच सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

