लखनऊ में दिवाली के बाद ‘जमघट’ की परंपरा, आसमान में दिखेंगी रंग-बिरंगी पतंगें

Lucknow- लखनऊ में लोग पतंग खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं क्योंकि वे ‘जमघट’ की तैयारी कर रहे हैं। दिवाली के अगले दिन लोग अवध में पारंपरिक तौर पर पतंग उड़ाकर त्योहार मनाते हैं। जमघट के लिए दुकानदारों ने भी खास तैयारी की है। दुकानों पर रंग बिरंगी पतंगें और मांझा सजा है। इस त्योहारी सीजन में अच्छे कारोबार से दुकानदार भी बेहद खुश हैं।..Lucknow

लोगों का कहना है कि हमारी बहुत तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। कल जमघट भी ये हमारा डेली का काम है और हम तो पतंग डेली उड़ाते हैं कल कुछ ज्यादा उड़ाते हैं। बाकी अपने उत्तर प्रदेश में तो काफी शहरों में उड़ती है इलाहाबाद, रायबरेली यहां का तो आता ही है लखनऊ में मेन ज्यादा उड़ता है।

Read also-PM मोदी ने लेप्चा में जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- देश आपका हमेशा ऋणी

जमघट है तो कुछ पतंगबाजी का शौक रखते हैं तो उसी का सामान पतंगें मांझा सद्दी जे भी लिया जाता है वो खरीद रहे हैं। बच्चों के साथ कल हम एन्जॉय करेंगे। पतंग देखिए ज्यादार मीडियम साइज की पतंगे आती हैं मंझौली जिसे कहते हैं। वो पतंगे सबसे ज्यादा उड़ती हैं। उसमे बहुत डिजाइनर पतंगें हमलोग बनवाते हैं और सब डिजाइनर पतंगें बनकर आई हुई हैं हमारे पास तैयारी है बिल्कुल पतंगों की। सब कलरफुल पतंगें हैं।

मंझौली पतंगें और मध्यम पतंगों की ज्यादा डिमांड होती है और उसमें सबसे डिजाइनर पतंगें बनती हैं अपने पास। देखिए सबसे सस्ती मंझौली से स्टार्टिंग हैं वो पांच से छह रुपये सात रुपये आठ रुपये तक की आती है और जो सबसे महंगी पतंगें है वो पहुना है। 15 रुपये से लेकर 25 रुपये 30 रुपये तक आता है। दीपावली के अगले दिन जमघट के मौके पर लोग सुबह से ही पतंग उड़ाएंगे और शहर में हो रही पतंगबाजी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

PTI

So

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *