Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे शहर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास हुई।बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक लेन बदलने से विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया।
Read also-सनी देओल की आगामी फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा निभाएंगे खलनायक की भूमिका
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार शिवराज सिंह (30), शकील (25), बिस्वजीत (35), बहारन (32) और कार चालक प्रेम (34) की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की वजह से राजमार्ग की एक लेन पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।
Read also-तेलंगाना: नागरकुरनूल की एसएलबीसी सुरंग में फंसे सात लोगों की जारी है तलाश
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए।लोगों ने रॉड से कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के चलते हाइवे पर बहुत लंबा जाम देखने को मिला। वहीं, वाहनों को रोड से हटाने के लिए पुलिस को क्रेन बुलवानी पड़ी।