साउथ त्रिपुरा में नशे के खिलाफ अभियान जारी, गांजे के 48 हजार पौधे किए गए नष्ट

Tripura: Campaign against drugs continues in South Tripura, 48 thousand cannabis plants destroyed,

Tripura: नशे के खिलाफ अभियान के तहत त्रिपुरा पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), वन रक्षकों और उत्पाद शुल्क विभाग की मदद से जंगल में अवैध रूप से उगाए जा रहे करीब 48 हजार मारिजुआना यानी गांजे के पौधों को नष्ट कर दिया। ये कार्रवाई रविवार को सीमावर्ती दक्षिण त्रिपुरा जिले के पीआर बारी पुलिस स्टेशन थाने में मोनैपाथर, हेतालिया, वोंगचेर्रा और कमलाकांतपारा में की गई।

Read Also: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, गंभीर से खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

इस अभियान का नेतृत्व बेलोनिया के एसडीपीओ अभिजीत दास और पीआर बारी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एसआई रतन रबी दास ने किया। ऑपरेशन में शामिल प्रमुख अधिकारियों में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट श्यामलाल मीना, 43वीं बटालियन बीएसएफ के एसआई दर्शन सिंह, उत्पाद शुल्क विभाग के निरीक्षक राकेश भौमिक और वन विभाग के सहायक वन्यजीव वार्डन सुकांत सरकार शामिल थे।

Read Also:  संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल

टीम में महिला पुलिस अधिकारी और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के कर्मी भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि ये ऑपरेशन राज्य सरकार के ‘नशा मुक्त त्रिपुरा अभियान’ का हिस्सा है, जिसका मकसद राज्य से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार को खत्म करना है। इस पहल में प्रमुख भूमिका निभाने वाली त्रिपुरा पुलिस नशीली दवाओं से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इसी तरह के अभियान चला रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *