sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में अदालत के आदेश के बाद एक मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी। मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस के भी झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया.sambhal Violence
Read also-दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में स्मॉग और कोहरे से होगी दिन की शुरुआत,जानिए आने वाले दिनों का हाल
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त औंजनेय कुमार सिंह ने कहा, “उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं.पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी, पुलिस क्षेत्राधिकारी को छर्रे लगे और हिंसा में 15 से 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।”उन्होंने बताया कि एक कांस्टेबल के सिर में भी गंभीर चोट लगी है, जबकि डिप्टी कलेक्टर के पैर में फ्रैक्चर हो गया है।संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं और जिला प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए 25 नवंबर को छुट्टी घोषित कर दी है।
सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में प्रदर्शनकारियों को इमारतों और शाही जामा मस्जिद के सामने से पुलिस पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है। गएक वीडियो में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार को पत्थरबाजों से हिंसा न करने का अपील करते हुए भी देखा जा सकता है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया है। ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया है जो किसी की जान ले सके।
Read also- कांग्रेस के मीडिया और प्रचार (संचार विभाग) प्रमुख पवन खेडा ने संभल घटना के लिए यूपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी.21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से कई तरह के हथियार बरामद किए गए हैं। जिस जगह पर गोलीबारी हुई वहां पर अलग-अलग बोर के कई खोखे बरामद किए गए हैं।उन्होंने कहा हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से भी हथियार भी बरामद किए गए हैं। नखासा थाना क्षेत्र के एक घर से गोलीबारी हुई थी, जहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
