दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, गंभीर से खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi Pollution: Slight improvement in Delhi's air, AQI reaches from severe to poor category, new-delhi-city-general,Delhi air pollution, air quality index, AQI, pollution levels, air quality, air pollution, air quality management, air pollution control, air pollution monitoring, Delhi news, Delhi air quality, Noida air quality, AQI index, Air pollution in Delhi, NCR, Severe air quality, Health effects of air pollution, Air quality monitoring, Air pollution control,Delhi news, #delhi, #delhincr, #DelhiPollution, #AQI, #pollution, #airquality

Delhi Pollution: पिछले कुछ दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार यानी की आज 25 नवंबर को दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ। हालांकि, अब भी लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है। सोमवार सुबह 6:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 278 दर्ज किया गया।

Read Also:  संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल

इस बीच राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक पर हर घंटे अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से किसी ने भी रविवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया, जबकि पिछले दिन 20 स्टेशनों ने गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की थी। सोमवार को लोधी रोड का एक्यूआई पहली बार 95 रहा। शादीपुर में एक्यूआई 346, मुंडका में 340, वजीरपुर में 328, आनंद विहार में 334 और सोनिया विहार में 327 दर्ज किया गया।

Read Also: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में स्मॉग और कोहरे से होगी दिन की शुरुआत,जानिए आने वाले दिनों का हाल

सुबह के वक्त दिल्ली-एनसीआर में धुंध और स्मॉग की मोटी परत छाई रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन का तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री ज्यादा है। आईएमडी ने मंगलवार को धुंध के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका जताई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *