झज्जर में अज्ञात लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़, गुस्साए छात्रों ने किया जाम हाइवे

Jhajjar News:  हरियाणा के झज्जर के गांव सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में रविवार रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। जिसके बाद सोमवार को स्कूली छात्रों ने झज्जर-रेवाड़ी राजमार्ग पर जाम लगा दिया।छात्रों ने एक घंटे तक हाइवे जाम रखा, जिससे यातायात रुक गया।डीएसपी अनिरुद्ध चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और कक्षा में क्षतिग्रस्त सामान को ठीक कराने का भरोसा दिया।प्रदर्शन कर रहे स्कूली छात्रों ने कहा कि पहले भी उनकी कक्षा में तोड़फोड़ की गई थी। उनकी नोट बुकें फाड़ दी गई थीं और अलमारियां और दरवाजे तोड़ दिए गए थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Read Also: आप हर दिन खाने में इतने ग्राम खा रहे है प्लास्टिक, WWF की रिपोर्ट ने किया खुलासा

ग्रामीणों ने बयां किया दर्द-  गेट तोड़ दिए और डिजिटल बोर्ड तोड़ दिए वो सब खत्म कर दिया और जहां ये कन्याओं का विद्यालय है। कन्या विद्यालय है और यहां पर अगर ऐसा कार्य है तो मैं समझती हूं बहुत ही शर्मनाक काम है।”

छात्र ने कहा बच्चों की नोट बुक पूरे साल की मेहनत सब कुछ बर्बाद कर रखा है। पहले भी हो चुकी है। सब कुछ तोड़ रखा है बच्चों की गाइड वगेरह और अलमारी की अलमारी ऐसे ही गैस सिलेंडर सब कुछ बर्बाद किया हुआ है हमारे स्कूल में।”

Read Also: लगातार हिचकी आने का मतलब याद करना नहीं इस खतरनाक बीमारी का सकेंत

अनिरुद्ध चौहान, डीएसपी, झज्जर: डीएसपी झज्जर अनिरुद्ध चौहान ने कहा आज सुबह इंफॉर्मेशन मिली थी कि गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल है उसमें रात को कुछ लड़को ने घुस कर स्कूल में तोड़फोड़ कर दिया है। इसलिए स्कूल के छात्रों ने थोड़ी देर के लिए रोड़ जाम कर दिया था। लेकिन गांव वालों की मांग थी कि जो भी आइटम के साथ तोड़फोड़ हुई है वो जल्दी से जल्दी इंस्टॉल हो जाए और एक रात के लिए चौकीदार हो।

लेकिन अभी आचार संहिता पहले ही लागू हो चुकी है, तो चौकीदार तैनात करना तो अभी किसी के भी हाथ में नहीं है। लेकिन गांव वालों को ही अपने लेवल पर जब तक इनको परमानेंट चौकीदार नहीं मिल जाता अपने लेवल पर ही चौकीदार अरेंज करने को बोला हुआ है और जो भी सामान टूटा हुआ है वो जल्दी से जल्दी इंस्टॉल करने को बोला है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *