UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में वोट लेने के लिए सब कुछ कर रही है।
Read also-Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का किया दौरा
अखिलेश यादव ने बोल दी बड़ी बात
अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के दौरान बोलते हुए कहा कि कोई क्यों चला गया किसी को सिक्योरिटी की जरूरत रही होगी। किसी को धमकाया गया होगा आपके मुकदमें पुराने हैं। आपका इतना रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ये लाभ दे दिया जाएगा, सुनने में तो बहुत चीजें आ रही हैं। सुनने में तो पैकेज के बारे में भी आ रहीं हैं। वो बात समझ में नहीं आ रही कि वो पैकेज छोटा था या पैकेज बड़ा था। जिस भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ में बेईमानी की हो बैलेट से जब वोट पड़ा जीतने के लिए उन बैलेटों को किस तरीके से बिगाड़ा गया किस तरीके से वोट खराब किया गया। अधिकारी के माध्यम से उस समय का सीसीटीवी न होता और बैलेट से वोट न पड़ा होता तो शायद भारतीय जनता पार्टी को इस तरह से बदनाम होते हुए कोई नहीं देख पाता। जहां तक यूपी का सवाल है राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सब कुछ किया है वोट लेने के लिए और जो लोग गए हैं उनमें साहस नहीं रहा होगा सरकार के खिलाफ खड़ा होनेमें। देखिए कार्रवाई निश्चित होगी पार्टी के जितने भी हमारे साथी हैं उनका मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिए ।
सपा ने इन्हें बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा है।उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में निर्वाचित होने के लिए एक उम्मीदवार को 37 वोटों की जरूरत होगी।सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक होगा।मतगणना शाम पांच बजे से शुरू होगी और चुनाव के नतीजे मंगलवार रात तक घोषित होने की संभावना है।