Atiq Ahmed Live News: माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का झांसी में हुआ एनकाउंटर
माफिया अतीक के बेटे उमेश पाल हत्या का मुख्य आरोपी शूटर असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। ये एनकाउंटर यूपी के झांसी में एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दोनों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
जहां एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया गया तो वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। UP एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया गया है। यह घड़ी यह क्षण अतीक के लिए एक तरह से सबक बन चुका है। अतीक को अपने किए पर पछतावा करने के अलांवा और कुछ नहीं बचा।
Read Also – पीएम मोदी ने रोजगार मेले में बाटे 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र
जिस तरह सीएम योगी ने विधानसभा में कुछ समय पहले कहा था कि, माफिया और गुंडों को मिट्टी में मिला देंगे,और वही हुआ भी माफीया की पूरी तरह से कमर तोड़कर रख दिया है।सीएम योगी ने जिस तरह विधानसभा में जिस तेवर के साथ बोला था वहीं अंदाज और उसी एक्शन में योगी उमेश पाल के हत्यारों के आरोपीयों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।
अतीक का हाल बेहाल
बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन कर माफिया अतीक बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन कर कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़ा।
उमेश की मां ने कहा मांग हुई पूरी, पत्नी ने योगी को बताया पिता समान
उमेश पाल की मां हर रोज रोती बिलखती हुई कानून से उनके बेटे के हत्यारे का एनकाउंटर की मांग कर रही थी। उमेश पाल की मां मीडिया से बात चीत के दौरान कहा की हमारी मांग पूरी हुई… मां ने आगे कहा कि मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।पत्नी जया पाल ने सीएम योगी की तारीफ की और कहा कि न्याय दिलाने वाला सबसे बड़ा होता है। सीएम योगी मेरे पिता समान हैं। और आज उन्होंने मुझे न्याय दिलाया।
40 राउंड फायरिंग के बाद हुआ ढेर
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान असद और मोहम्मद गुलाम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई और दोनों शूटर असद व गुलाम को मार गिराया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
