Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार 1 अक्टूबर को एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की डेड बॉडी स्कूल के अंदर लटकी मिली। 50 साल के संजीव कुमार जिले के गजरौला पुलिस थाना के तहत आने वाले सुल्तानपुर के स्कूल में पढ़ाते थे। उन्होंने दो सहकर्मियों और बेसिक शिक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। Uttar Pradesh:
Read Also: गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी रखेंगे स्वच्छता परियोजनाओं की आधारशिला
जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता ने कहा कि हेडमास्टर का शव स्कूल में लटका पाया गया और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। कुमार ने कथित सुसाइड नोट में कहा, ये कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह और बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) मैडम से तंग आ चुका हूं। उन्होंने लिखा, अपमान, यातना और गालियों का सामना करने से बेहतर मर जाना है। मैं दो अप्रैल, 2019 से उनकी बदमाशी को बर्दाश्त कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि सीबीआई उनकी जांच करे। मैं अधिकारियों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि जांचकर्ता मुरादाबाद मंडल से नहीं होना चाहिए क्योंकि उनका प्रभाव पूरे मंडल में है।
Read Also: Weather Today : उमस से परेशान दिल्लीवासियों को कब मिलेगी राहत, IMD ने दी जानकारी
कुमार के बेटे अनुज सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता को लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसे बड़े अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। अमरोहा जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter