(प्रियांश्री श्रीवास्तव ) : देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि एक बार फिर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में मवेसियों के आ जाने से हादसा हुआ है। लेकिन देखा जाए तो ये एक बेहद ही गंभीर विषय है जो ऐसे ट्रेन की जद में जानवरों के आ जाने से हादसे हो रहे है । बता दें कि ये कोई नया हादसा नहीं है इससे पहले भी ऐसा हुआ था जब इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी घटना सामने आई थी। यह इस तरह की चौथी घटना है।
हादसा गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। वहीं एक मवेशी गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी है। बता दें दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना सामने आई है। खैर गनीमत रही की किसी भी यात्री को कोई जानमाल को खतरा नही हुआ ।
Read also:MCD चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंचा, आज शाम से थम जाएगा शोर
बता दें वंदे भारत ट्रेन के मवेशियों से टकराने की घटना में आय दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। अभी दो महीने में चार बार जानवरों की टक्कर से जहां ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ता है तो वहीं यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे ट्रेने के साथ हो रहे हादसे चिंता का कारण बने हुए है । यदि समय रहते कोई उचित फैसला नहीं ललिया गया तो स्थिति ऐसी ही बनी रही तो तो कभी कोई बडा हादसा भी हो सकता है । इससे पहले बंदे भारत 29 अक्टूबर को अतुल रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8 बजे बैल के टकरा गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
