MCD चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंचा, आज शाम से थम जाएगा शोर

Delhi MCD Election 2022, टोटल टीवी पर सबसे तेज नतीजे किसकी जीत किसकी ...

(प्रियांश्री श्रीवास्तव ) : दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार – प्रसार पूरे शबाब के बाद आज अंतिम मोड़ पर आ पहुंचा है। चुनाव प्रचार का सिलसिला थमने वाला है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी पार्टियों ने ताकत झोकने में कोई कसर नही छोड़ी है। जिससे इस बार का दिल्ली नगर निगम चुनाव बेहद ही दिलचस्प होगा। लगातार वार पलटवार देखने को मिला है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक जीसरे को जमकर लपेटा। साथ ही दोनो पार्टियों की तरफ से तमाम लोकलुभावन वादों की झड़ी भी लगाई गई। तो वहीं आज शाम से राजधानी दिल्ली में से एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा।                                                Delhi mcd election news,

बता दें राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। वहीं इस बार चुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवार ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। हालांकि निगम में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने इतनी ताकत कभी नहीं लगाई थी। बता दें पार्षद उम्मीदवारों का प्रचार करने और उनकी तरफ से वोट मांगने के लिए भाजपा के मंत्री और मुख्यमंत्री तक गली-मुहल्लों में सभाएं कर रहे हैं। AAP अपने काम के आधार पर निगम की सत्ता में सेंध लगाना चाहती है जबकि भाजपा उस पर आरोपों की बौछार करके अपना कब्जा बरकरार रखना चाह रही है। प्रचार अब अंतिम दौर में है। तामझाम के साथ प्रचार करने की मोहलत आज शाम 5 बजे तक ही है।

Read also:लिफ्ट में 20 से 30 मिनट तक फंसी रहीं बच्चियां, घटना का वीडियो वायरल

इसी के साथ रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा। हालांकि सारे मतदाताओं को लुभाने के लिए बस कुछ समय ही अब शेष बचा है। बता दें 4 दिसंबर को मतदान होगा, इसके साथ ही सभी उम्मीदवार आज शाम तक ही जनसभाएं कर सकेंगे। जिसके बाद पूर दिल्ली में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगा। जिसका मतलब कोई भी पार्टी के उम्मीदवार किसी भी तरह का चुनाव प्रचार प्रसार नहीं कर सकेंगे। बता दें MCD चुनाव के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब मतदान के दिन से पहले उम्मीदवार प्रचार नहीं कर सकेंगे।

Delhi mcd election news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *