1.47 करोड़ मतदाताओं के साथ मतदाता सूची प्रकाशित, युवाओं की संख्या में खास बढ़ोतरी

(दिल्ली )- लोकसभा चुनाव से पहले, सोमवार को दिल्ली में अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित की गई जिसमें 18 से 19 साल आयुवर्ग के युवाओं की संख्या में 85 फीसदी की खास बढ़ोतरी हुई है। वहीं महिला मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन भी बढ़ा है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गयी है कि मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पूरे हुए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण- 2024 के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं, जिनमें 79,86,572 पुरुष, 67,30,371 महिलाएं और 1,176 थर्ड जेंडर वोटर हैं। नई मतदाता सूची में 2023 की मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या 58,182 घटी है।

Read also – रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने आवास पर जलाए दीये, वीडियो वायरल

वर्ष 2023 की मतदाता सूची में 80,38,676 पुरुष मतदाता और 67,36,470 महिला मतदाता थे। घर-घर जाकर किये गए वेरिफिकेशन के दौरान मतदाता सूची से 3,97,004 एंट्री हटाई गईं जिनमें 3,07,788 ऐसे मतदाता थे जो स्थायी रूप से कहीं और चले गये, 56,773 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है और 32,443 मतदाताओं की एक से ज्यादा बार एंट्री की गई थीं।

बयान में कहा गया है कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण में 18-19 साल आयुवर्ग के मतदाताओं को शामिल करने पर खास जोर दिया गया। इस दौरान दिल्ली की मतदाता सूची में 67,930 युवा मतदाता जोड़े गये, जिसका मतलब है पुनरीक्षण के दौरान जो कुल 2,54,470 नाम जोड़े गये, उनमें 26.7 प्रतिशत मतदाता युवा हैं।बयान में कहा गया है कि 18-19 साल के युवा मतदाताओं के पंजीकरण में पिछले साल की सूची की तुलना में 9.69 प्रतिशत की बढोतरी हुई और 2024 में ही ये बढ़ोतरी 85.8 प्रतिशत की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *