दिल्ली में जल संकट बरकरार, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Water Crisis: Water crisis continues in Delhi, hearing to be held in Supreme Court today, Delhi Water Crisis, Supreme Court hearing, Delhi Government Appeals, Arvind Kejriwal, Atishi Marlena, #water, #WaterProblem, #watercrisis, #SupremeCourt, #DelhiNews, #delhi, #delhincr, #arvindkejriwalcmdelhi, #aatishi, #haryana, #himachalpradesh, #UttarPradesh, #weather, #WeatherUpdate-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Water Crisis: दिल्ली के जल संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सोमवार यानी की आज 3 जून को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन की बेंच हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग करने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई होगी।

Read Also: दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार, टैंकर के पिछे दौर रहे लोग…

बता दें, दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों अतिरिक्त पानी की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की थी। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी की मांग की। इसमें कहा गया था कि दिल्ली को भारी गर्मी में अधिक पानी की आवश्यकता है। याचिका में ये भी कहा गया था कि देश की राजधानी जरूरतों को पूरा करना सभी का फर्ज है। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भी इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। आतिशी ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर दिल्ली को अधिक पानी देने की मांग की।

Read Also: Israel: इजराइल के रक्षा मंत्री ने आईडीएफ के दक्षिणी कमांड के हेडक्वार्टर में की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से पानी की समस्या को लेकर अपील की थी। उनका कहना था कि बीजेपी हरियाणा और यूपी सरकारों से मिलकर दिल्ली को जलापूर्ति देना चाहिए। उनका ट्वीट था कि ये मुद्दा राजनीति का नहीं एक साथ काम करने का है। पड़ोसी राज्यों से दिल्ली को मिलने वाले पानी की मात्रा में भी कटौती हुई है। उन्होंने कहा, इस भयंकर गर्मी में दिल्ली की मांग बहुत बढ़ गई है। हम सबको मिलकर इसका हल निकालना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *