Bhajanpura Murder : दिल्ली के भजनपुरा इलाके के गामड़ी एक्सटेंशन में 30 साल के एक व्यक्ति की 16 बार चाकू मारकर हत्या (Bhajanpura Murder) कर दी गई।उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में पुलिस को रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली कि ये वारदात हुई है। घायल को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read also- हरियाणा के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बीजेपी जेपी नड्डा से की मुलाकात
मृतक की पहचान सुमित गुर्जर के रूप में हुई है, जो जिम का भी मालिक था। पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने हालात का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक की हत्या क्यों की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read also- Weather update : इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी, 79 मार्ग को किया बंद
मृतक के रिश्तेदार तेज सिंह ने कहा कि मैं ड्यूटी करके आया. तो मुझे एकदम से पता कि किसी ने उसको चाकू-वाकू मार दिया और उसको जग प्रवेश में लेकर गए हैं, तो मैं गाड़ी अपनी पार्किंग में खड़ी करके बाइक लेकर यहां आया हूं, तो यहां आया तो पता चला कि उसे मृत घोषित कर दिया