Weather News : दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शानिवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इससे शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। दिल्ली में शुक्रवार को कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं गाजियाबाद और नोएडा के कई हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया था, लेकिन हल्की बारिश की संभावना जताई थी। शुक्रवार को हुई बरसात के बाद अब दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है.Weather News
Read also- झारखंड: रांची में आक्रोश रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत
दिल्ली के मौसम का हाल- मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज यानी शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है, तो वहीं कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। तापमान की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली काअधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया था। आज शहर का अधिकतम तापमान 33 से 34 रह सकता है। यदि बारिश होती है तो तापमान में कमी आएगी।
Read also- Black Hole: क्या ब्लैक होल की भी उम्र होती है, कैसे होता है इसका अंत ?
आगामी दिनों में दिल्ली में मौसम- मौसम विभाग ने दिल्ली में 24 से 26 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आने वाले दिनों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत रहेगी और मौसम भी सुहावना बना रहेगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
