दिल्ली में खराब मौसम की वजह से 3 उड़ानें डायवर्ट, 100 से ज्यादा में देरी

Weather Update: दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार यानी की आज 2 मई की सुबह आंधी-तूफान की वजह से परिचालन बाधित हुआ। इससे तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई।  Weather Update

Read Also: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के आंकड़ों के अनुसार, सौ से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उसने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे दल सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।

Read Also: विदिशा जिले में वाहन पलटने से चार लोगों की मौत, 13 घायल

विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने भी कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है। कंपनी ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ान संचालित होती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *