Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, आज इन राज्यों में बरसेंगे बदरा

(अजय पाल)Delhi Weathe : दिल्ली -एनसीआर में रविवार देर शाम हुई बारिश से ठंड बढ़ गयी है।बारिश होने से वायु गुणवत्ता  में सुधार दर्ज किया गया । इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में  को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से उठे मिचौंग चक्रवाती तूफान के असर  अब एनसीआर में भी दिखाई देने लगा है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से बारिश जारी है । बारिश के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कई इलाकों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं.

Read also-दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंचा- बरतें सावधानी

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा और ठंडी हवाएं भी चलेंगी।इन राज्यों में भी बारिश की संभावना-हाल में मौसम विभाग ने तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम भारी  बारिश की संभावना का अनुमान जताया है। इसके अलावा दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग तूफान के असर से देश के कई और राज्यों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

आसमान में  बादल छाए रहे – दिल्ली एनसीआर में आज अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।दिल्ली एनसीआर में रविवार को हुई बारिश  से  ठिठुरन बढ़ी है. रात के समय दिन की अपेक्षा अधिक ठंड पड़ रही है. आने वाले एक से दो दिन को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो मेरठ, आगरा, मैनपुरी में बारिश हो सकती है. वहीं नोएडा-गाजियाबाद में वायु प्रदूषण से लोगों को राहत नहीं मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *