West Bengal: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने कोलकाता पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Rajeev Kumar reached Kolkata to take stock of election preparations. West Bengal Politics news in hindi

West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) रविवार 3 मार्च की रात को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) पहुंचे। राजीव कुमार (Rajeev Kumar) तीन दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान वो अरुण गोयल के साथ राज्य के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और साथ ही निर्वाचन आयोग के दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेंगे।

राजीव कुमार कर रहे हैं चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

बता दें कि राजीव कुमार (Rajeev Kumar), निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के साथ तीन दिन के दौरे के दौरान राज्य के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के दल जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक भी करेंगे। साथ ही वे राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के दल के पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बी. पी. गोपालिका और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार (Rajeev Kumar) के साथ भी बैठक करने की योजना है।

Read Also: Bihar: राज्य में कानून का राज रहेगा, माफिया को नहीं आने देंगे-सम्राट चौधरी

कानून व्यवस्था है मुख्य उद्देश्य

दरअसल, कुछ ही समय में देश में लोकसबा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) होने वाले हैं। जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरु हो गई हैं। सभी पार्टी और पार्टी के कार्यक्रर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिसे देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) तीन दिन के दौरे पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेना और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर निगरानी रखना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *