BJP: बीजेपी की पहली लिस्ट में गुजरात से 15 उम्मीदवार, किसका कटा पत्ता, किसे किया शामिल?

BJP: 15 candidates from Gujarat in BJP's first list for Lok Sabha elections, Gujrat Politics news in hindi

BJP: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार 2 मार्च को गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 15 के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, इस लिस्ट में पांच मौजूदा सांसदों को हटा दिया और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, ये सीट उन्होंने 2019 के चुनावों में भारी अंतर से जीती थी, इसके अलावा गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल को नवसारी सीट से ही बरकरार रखा गया है।

कहां से कौन लड़ेगा चुनाव ?

बता दें कि जिन मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पूर्व से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहल से रतन सिंह राठौड़ शामिल हैं। अमरेली जिले से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला कुंडारिया की जगह राजकोट से लड़ेंगे। मंडाविया, जो भावनगर जिले से हैं, को धादुक की जगह पर पोरबंदर से मैदान में उतारा गया है।

Read Also: West Bengal: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने कोलकाता पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

बीजेपी ने छह बार के सांसद और वरिष्ठ आदिवासी नेता मनसुख वसावा को भरूच से मैदान में उतारा है, जो इंडिया गुट के समझौते के तहत कांग्रेस की तरफ से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को दी गई दो सीटों में से एक है। आम आदमी पार्टी पहले से ही भरूच सीट से अपने डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा के नाम की घोषणा कर चुकी है। केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान को खेड़ा से मैदान में उतारा गया है, जहां से उन्होंने 2014 और 2019 में जीत हासिल की थी।

बीजेपी की लिस्ट में गुजरात से हैं 15 उम्मीदवार

गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने कहा कि आज केंद्रीय संसदीय बोर्ड की ओर से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। 15 उम्मीदवार गुजरात से हैं। गंभीर चर्चा के बाद. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जे. पी. नड्डा के साथ संसदीय बोर्ड का ये फैसला हर राज्य के लिए योग्य फैसला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *