Read also- Bihar Thana Fire: मोहनिया के थाना परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
हितेश्वर के. आर. जाधव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि कोकराझार से तीन-पांच यात्री हैं और उनके हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। न्यू जलपाईगुड़ी, बारसोई, न्यू अलीपुर और कई अन्य जैसे हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। न्यू अलीपुर में 7541806358 हेल्पलाइन नंबर है और आपातकालीन नंबर 6287801758 है और कटिहार के लिए 9002041952, 9771441956 है।”
Read also- Train Accident : हवा में उछले ट्रेन के डिब्बे…. कई लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लोग जख्मी
हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे हुआ. मालगाड़ी ने सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को जैसे ही टक्कर मारी. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गईं. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे का कहना है कि उन्हें न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में ट्रेन हादसे की खबर मिली है. हादसे के बाद भारी बारिश के बीच मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है.