Harish Salve समेत देश के 600 वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ को आखिर क्यों लिखी चिट्ठी? जानें क्या कुछ कहा..

Harish Salve Letter to CJI

Harish Salve Letter to CJI:लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे(Harish Salve) समेत देश के जाने माने 600 वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्याय़धीश डीवाई चंद्रचूड़(DY Chandrachud) को पत्र लिखा।ये पत्र ऐसे समय में लिखा गया है।जब लोकसभा चुनाव होने मे कुछ ही समय बचा हुआ है। इस पत्र में उन्होंने न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर चिंता जताई।सीजेआई चंद्रचूड़ को ये चिट्टी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, मनन कुमार मिश्रा, आदिश अग्रवाल, चेतन मित्तल, समेत देश के जाने माने  करीब 600 से अधिक वकीलों की ओर से भेजी गई है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि एक विशेष ग्रुप न्यायपालिका की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।

Read also-MGNREGA Wages Update: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने दिया बड़ा तोहफा- मनरेगा मजदूरी में बंपर बढ़ोतरी…

वकीलों ने चिट्ठी में क्या लिखा ?

सीजेआई DY Chandrachud) को लिखी चिट्ठी में वकीलों ने कहा यह ग्रुप न्यायिक फैसलों को प्रभावित करने को लेकर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। इसमें खासकर राजनीतिक हस्तियों और भ्रष्टाचार से जुडे मामले शामिल है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि इस ग्रुप का तर्क है कि ये कार्रवाइयां लोकतांत्रिक ढांचे और न्यायिक प्रक्रियाओं में रखे गए भरोसे के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती हैं। सीजेआई को लिखी चिट्ठी में वकीलों ने कहा कि ये खास ग्रुप न्यायपालिका के तथाकथित स्वर्ण युग के बारे में झूठी कहानियों का प्रचार कर रहा है।जिसका उद्देश्य वर्तमान न्यायायिक कार्यवाही को बदनाम करना है।और अदालतों से जनता के विश्वास को कम करना है।

वकीलो ने लगाया ये गंभीर आरोप…

सीजेआई को चिट्ठी लिखने वाले वकीलों ने ये आरोप लगाया कि ये ग्रुप खासकर चुनावी सीजन में अधिक एक्टिव हो जाता है।2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वे इस तरह के हमलों से हमारी अदालतों को बचाने के लिए सख्त कदम उठाएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *