गृह मंत्री ने क्यों कहा राहुल-अखिलेश चुनावी हार के लिए E.V.M को जिम्मेदार ठहराएंगे ? – जानें

PM Modi 3rd Term:

Amit Shah :केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को जिम्मेदार ठहराने का फैसला कर लिया है।यूपी के महाराजगंज में पार्टी उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा में उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी ने पहले पांच चरणों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

विपक्ष को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन बीजेपी के लोग परमाणु बम से नहीं डरते।उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा और हम इसे वापस लेंगे।महाराजगंज में वोटिंग एक जून को होगी।

Read also-Delhi: भीषण गर्मी के बीच Delhi-NCR में हुई हल्की बारिश -लोगों को मिली गर्मी से राहत

अमित शाह ने कहा छह चरण चुनाव का हो गया है। मेरे पास पांच चरण का हिसाब किताब है। परिणाम जानना है क्या। जोर से बोलो जानना है? और जोर से बोलो जानना है? देखो पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं। ये छठा और सातवां चार सौ पार करने का है। राहुल बाबा ये महाराजगंज की भूमि पर मैं कहता हूं सुन लो आप 40 भी पार नहीं कर रहे हो, 40 भी पार नहीं कर रहे हो। ये दूसरे शहजादे अखिलेश जी वो भी चार के अंदर रहने वाले हैं। चार को काउंटिंग है चार की दोपहर को ये शहजादे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कहेंगे ईवीएम खराब था इसलिए हम चुनाव हार गए। इन्होंने तय कर लिया है कि हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना है। राहुल बाबा नाचना ना आए तो आंगन टेढ़ा वाला आपका हिसाब है।”

Read also-Delhi SC: CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज, 2 जून को करना होगा सरेंडर

“ये राहुल बाबा हमें डराते हैं कि पाक कब्जे वाली कश्मीर ना मांगो। पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा हम तो भाजपा वाले हैं पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं। आज में महाराजगंज की भूमि से कह कर जाता हूं पाक कब्जे वाला कश्मीर हमारा है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।भाइयो-बहनो ये सारे समाजवादी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं। अभी ये सहारा रिफंड का मुद्दा उठाते हैं। मुझे बताओ महाराजगंज वालों ये सहारा का घपला कब हुआ किसका राज था।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *