PM लाभार्थी योजना उत्सव कार्यक्रम में वीरेंद्र सचदेवा ने CM केजरीवाल पर क्यों साधा निशाना – जानें ?

PM लाभार्थी योजना उत्सव: दिल्ली BJP की ओर से प्रधानमंत्री लाभार्थी योजना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को दिल्ली के गोकुलपुरी में किया गया। इस आयोजन में दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा पहुंचे और उन्होंने पीएम लाभार्थी योजना उत्सव कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर एवं गैस के चूल्हे बांटे हैं।

PM लाभार्थी योजना उत्सव कार्यक्रम में लाभार्थियों को बांटे गए सिलेंडर

आपको बता दें, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आज प्रधानमंत्री लाभार्थी योजना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत कर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिरकत कर योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरित किए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला दिवस भी आने वाला है और पीएम मोदी की योजनाओं से माताओं-बहनों को निरंतर लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Read Also: West Bengal: उन्नत खेती के लिए महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग के साथ ड्रोन-PM मोदी

वीरेंद्र सचदेवा ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब महिलाओं की भागीदारी देश के हर हिस्से में बढ़ गई है, जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि उज्ज्वला योजना में 33 प्रतिशत लाभ मुस्लिम महिलाओं को पहुंचा है। देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP सरकार में जो विकास हो रहा है वो किसी जाति को देखकर नहीं हो रहा है सभी के लिए है। वहीं AAP को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सबसे झूठे सीएम हैं उन्होंने अपने बच्चों की झूठी कसमें खाईं है और कहा था कि कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं करेंगे, सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे लेकिन उन्होंने सब लिया और उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन भी कर लिया है।

Read Also: CM Bhajan Lal Sharma Corona Positive: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव,दिया हेल्थ अपडेट

दिल्ली के तमाम इलाकों में आज प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिला है। वहीं उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ” आज लाभार्थी उत्सव-2024 में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। महिला सशक्तिकरण को मोदी सरकार ने प्राथमिकता दी है। एक समय था जब सरकार कहती थी कि महिला का उत्थान करो, अब वक्त ऐसा आया है- जब हिंदुस्तान कहता है कि राष्ट्र का अगर उत्थान करना है तो महिला नित विकास आवश्यक है।” इसके दूसरी ओर दिल्ली BJP ने ट्वीट किया है कि ” हिंदू विरोधी INDI Alliance को जनता जल्द सबक सिखाएगी!”

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *