सावधान! भूख न लगने की समस्या से हैं परेशान, कहीं ये कैंसर के संकेत तो नहीं…

World Cancer Day: If you are troubled by the problem of loss of appetite, be careful! Could be a sign of cancer, Cancer symptoms, Primary Symptoms Of Cancer, Lung Cancer, Rectal cancer, Uterine cancer, Brain Tumor, Prostate Cancer, Types Of Cancer, Health, Cancer, Lifestyle, cancer in Hindi, cancer ke lakshan in hindi, health tips in Hindi, Health, LIFESTYLE

World Cancer Day: अक्सर ऐसा होता है कि जब थकान ज्यादा हो तो भूख कम लगती है, बुखार हो या कोई अन्य शारीरिक समस्या में भी लोगों को खाने का मन नहीं करता है या भूख नहीं लगती है। ये तो एक आम समस्या है लेकिन अगर लगातार ऐसा हो रहा है तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है, नहीं तो ये आम सी दिखने वाली समस्या आपको खतरनाक बीमारी की चपेट में ले जाएगी।

Read Also: Mahakumbh 2025: भूटान नरेश जिग्मे खेसर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर लगाएंगे आस्था की डुबकी

दरअसल, अगर लंबे समय से आपको भूख न लगने की समस्या है तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार ये समस्या गंभीर बामारी यहां तक की कैंसर का भी रुप ले सकता है। भूख की कमी और बिना खाए भी भरा-भरा पेट लगना कैंसर का पहला लक्षण हो सकता है। इस तरह के लक्षण कैंसर से पीड़ित लोगों में भी देखे जाते हैं। कैंसर के पहले लक्षणों में मतली और थकान शामिल हैं, जो भूख को कम कर सकते हैं।

बता दें, कैंसर के लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है, ताकि समय पर इसका इलाज किया जा सके। एक आम लक्षण जो कैंसर के मरीजों में देखा जाता है, वह है भूख में कमी। यदि आप लगातार भूख महसूस नहीं कर रहे हैं, तो यह कैंसर के लक्षणों में से एक हो सकता है। कैंसर के अन्य लक्षणों की बात करें तो वजन में कमी, थकान और कमजोरी, दर्द और सूजन, खांसी और सांस लेने में परेशानी, पेट में दर्द और उल्टी शामिल है।

Read Also: Delhi Politics: दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज, CM आतिशी पर दर्ज हुआ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

यदि आप इनमें से किसी भी लक्षण को अपने आप में देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कैंसर का इलाज समय पर किया जाए, तो इसके परिणाम बहुत अच्छे हो सकते हैं। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, हमें कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। हमें अपने परिवार और दोस्तों को कैंसर के लक्षणों के बारे में बताना चाहिए, ताकि वे समय पर इसका इलाज करा सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *